जमशेदपुर, सितम्बर 17 -- जमशेदपुर, मुख्य संवाददाता। विधायक पूर्णिमा साहू ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को पत्र लिखकर बागुनहातु में खुली शराब दुकान को आबादी से दूर स्थानांतरित करने की मांग की है। लोगों के अनुरोध पर विधायक ने शराब दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने की अनुशंसा की है। उन्होंने लोगों की चिंता से भी डीसी को अवगत कराया है। दरअसल, घनी आबादी वाले बागुनहातू चौक पर शराब की दुकान खोलने से स्थानीय निवासियों में गहरी नाराज़गी है। महिलाओं, बच्चों और युवाओं पर इसके दुष्प्रभाव की आशंका को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। विधायक ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि शराब दुकान खुलने से महिलाओं और बच्चों को इसके पास से गुजरने में असुरक्षा का माहौल महसूस हो रहा है। उन्होंने वहीं पर महिला विश्वविद्यालय होने का भी उल्लेख किया है। आसपास की निजी कंपनि...