जमशेदपुर, जून 10 -- टाटा स्टील यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) ने बागुनहातू में बिजली आपूर्ति की शुरुआत कर दी है। सोमवार को विधायक पूर्णिमा साहू ने इस परियोजना का उद्घाटन किया। इससे क्षेत्रवासियों में खुशी है। फिलहाल, सात उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया जा चुका है, जबकि 60 अन्य उपभोक्ताओं ने आवेदन दिया है। परियोजना से 3,000 से अधिक परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। विधायक ने कहा कि यह बागुनहातू के लिए नई रोशनी का दिन है। विधायक ने टाटा स्टील यूआईएसएल को धन्यवाद देते हुए बताया कि टेल्को के लक्ष्मीनगर और प्रेमनगर में भी जल्द इसी प्रकार की परियोजनाएं शुरू होंगी। बिजली कनेक्शन के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) से नो ड्यूज एनओसी अनिवार्य होगी। कंपनी के अनुसार, 100 यूनिट तक प्रति यूनिट Rs.3.10 और उससे अधिक ...