जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- जमशेदपुर।सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु में शनिवार सुबह दूध सप्लाई वैन की टक्कर से दिव्यांग व्यक्ति की मौत के बाद अब प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि शहर में तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना में शामिल सुधा दूध वैन के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वाहन को जब्त कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, घटना के समय की स्थिति और वाहन की रफ्तार का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि बागुनहातु, सिदगोड़ा और टेल्को क्षेत्र में सुबह के समय दूध, सब्जी और मालवाहक वाहनों की तेज रफ्तार के कारण अक्सर लोग हादसों का शिकार हो जाते ह...