जमशेदपुर, अप्रैल 26 -- जिला खनन टास्क फोर्स ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार को बागुनहातु बिहारी घाट पर औचक छापेमारी की। इस दौरान तीन 407 वाहनों और उस पर लोड करीब 220 सीएफटी अवैध बालू को जब्त कर लिया गया। इस मामले में सिदगोड़ा थाने में तीनों वाहनों, वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। डीएमओ सतीश कुमार नायक ने जानकारी दी कि जीआईएमएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन जांच करने पर उक्त वाहनों पर लदे बालू का कोई ई-परिवहन चालान नहीं पाया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त स्थल पर बालू खनन का कोई पट्टा स्वीकृत नहीं है। इससे स्पष्ट है कि उपरोक्त वाहन चालक एवं वाहन मालिकों के द्वारा अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। वाहनों को सिदगोड़ा थाने में रखा गया है। छापेमारी के दौरान तीनों वाहनों के चालक और बालू खनन में लिप्त मजदूर भागने...