हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 20 -- बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए घटकदलों के कई नेता टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में कूद गए हैं। ये सभी बागी चुनाव में एनडीए के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। हालांकि, भाजपा के शीर्ष नेताओं की पहल पर कई बागियों ने अपना नामांकन वापस लिया है। बावजूद कई बागी चुनाव मैदान में अब भी डटे हैं। चुनाव में इन बागियों को जनता कितना तरजीह देती है, यह तो नतीजा आने पर साफ होगा। मगर इनके मैदान में उतरने की चर्चा खूब है। भागलपुर के गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र नीरज उर्फ गोपाल मंडल का टिकट कट गया है। उनकी जगह पूर्व सांसद शैलेंद्र उर्फ बुलो मंडल को जदयू का टिकट मिला है। इससे नाराज गोपाल मंडल ने निर्दलीय पर्चा भरा है। महुआ से वर्ष 2020 में जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ी आसमां परवीन इस बार निर्दलीय मैदान म...