सीतापुर, अगस्त 8 -- महमूदाबाद, संवाददाता। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए हो रहे उप चुनाव में भाजपा और सपा ने अपने बागी प्रत्याशियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। भाजपा से बगावत कर चेयरमैन के उप चुनाव में निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे अंब्रीश गुप्त को पार्टी से शुक्रवार को निष्कासित कर दिया है। निर्दल के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद अंब्रीश गुप्ता के पार्टी से निष्कासन की चर्चाएं चल रही थीं। वर्ष 2023 में हुए चेयरमैन के चुनाव में अंब्रीश गुप्त को भाजपा का टिकट मिला था और वे पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे तथा दूसरे नंबर पर रहे थे। शुक्रवार को भाजपा के विधायक व प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पत्र जारी करते हुए बताया है कि अंब्रीश गुप्ता के विरुद्ध पार्टी के अधिक...