कोडरमा, जुलाई 23 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आगामी 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह की भव्य तैयारी को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिले भर में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन बागीटाड़ स्टेडियम, कोडरमा में होगा। स्टेडियम की साफ-सफाई, रंग-रोगन एवं साज-सज्जा के लिए कार्यपालक अभियंता, विशेष प्रमंडल को निर्देश दिए गए। साथ ही मैदान के समतलीकरण एवं डस्ट बिछाने का कार्य भी समय पर पूर्ण करने को कहा गया। सुरक्षा और परेड की तैयारी: परेड में जिला बल के तीन प्लाटून, सीआरपीएफ, होमगार्ड तथा वनरक्षी बल की टुकड़ियां शामिल होंगी। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौ...