बगहा, अगस्त 13 -- नरकटियागंज। नरकटियागंज के धनकुटवा गांव के समीप स्थित एक बागीचे में पेड़ से लटका एक युवक का शव मिला है। घटना मंगलवार की दोपहर की है। मृतक की पहचान घनकुटवा वार्ड 4 निवासी रोहित पासवान (45)के रूप में हुई है।शव को देख आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दोपहर में खेती कर लौट रहे ग्रामीणों ने शव देख कर अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। देखते ही देखते सैकड़ो ग्रामीणों का हुजूम बागीचे में उमड़ पड़ा।बाद में ग्रामीणों की सूचना पर शिकारपुर पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या अथवा आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा। उधर,ग्रामीणों ने बताया कि यु...