सीवान, नवम्बर 4 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बरौली मुख्य मार्ग स्थित तेतहली नहर पुल के पास सोमवार की सुबह एक आम के पेड़ से युवक का शव लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान तेतहली मुखिया जी के टोला निवासी लालचंद मांझी (35 वर्ष), पिता बिगु मांझी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, लालचंद रविवार की शाम करीब चार बजे घर से यह कहकर निकले थे कि बाहर जा रहे हैं। इसके बाद वे देर रात तक वापस नहीं लौटे। सोमवार की सुबह जब स्थानीय लोग शौच के लिए बगीचे की ओर गए, तो पेड़ से लटकते हुए उनका शव देखकर दंग रह गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।थानाध्यक्ष छोटन कुमार, एसआई मेघनाथ चौधरी व कौसर अली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतारा। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीव...