महाराजगंज, अप्रैल 29 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नटवा गांव में स्थित एक सागौन के बागीचे में शनिवार को किसी ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग पूरे बगीचे में फैल गई जिसमें सैकड़ों पेड़ जलकर राख हो गए। इसकी शिकायत पुलिस से की गई है। नटवा जंगल के चेयरमैन टोला निवासी रमाशंकर चौरसिया, अंगद, राधेश्याम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपने खेत में सागौन, यूकेलिप्टस, जामुन, नीम, शीशम मिलाकर लगभग दो हजार पेड़ लगाए थे। शनिवार को गांव के ही एक व्यक्ति ने उसमें आग लगा दिया। आग लगने से अधिकांश पेड़ जलकर राख हो गये। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इसके अलावा डायल 112 पुलिस को भी सूचना दी गई। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। पीड़ित किसानों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना...