पटना, जुलाई 12 -- बगीचे की घेराबंद में लगे तार में प्रभावित करंट की चपेट में आने एक किसान की मौत हो गई। घटना मोकामा के शिवनार गांव में शुक्रवार की है। मृतक की पहचान शिवनार के वार्ड-10 निवासी दशरथ सिंह के पुत्र टुनटुन सिंह (46) के रूप में हुई है। घटना से उग्र लोगों ने मोकामा-बाढ़ एनएच-31 को जाम कर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में जेई ने बिजली चोरी को लेकर मोकामा थाने में संजय सिंह एवं चुनचुन सिंह के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, टुनटुन सिंह मवेशियों के लिए घोड़े पर सवार होकर घास लाने जा रहे थे। रास्ते में संजय सिंह के केला बगान की घेराबंद तार से हुई है, जिसमें शाम से सुबह तक नीलगाय और जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए करंट प्रवाहित की...