महाराजगंज, फरवरी 17 -- झनझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सदर ब्लाक के ग्राम बागापार चौराहा स्थित बुधवार वाली बाजार में एक दिवसीय विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बागापार विवेक प्रताप सिंह व वरिष्ठ भाजपा नेता नागेन्द्र शुक्ल ने कुश्ती का शुभारंभ कराया। आकाश गुप्ता व सदर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक कुमार गुप्ता, भाजपा नेता आकाश श्रीवास्तव, सपा नेता जितेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय पहलवान शैलेश यादव व रेफरी नेवास अली रहे। कुश्ती में कुल बाइस जोड़ी पुरुष व 4 जोड़ी महिला पहलवानो ने भाग लिया ।जिसमे पुरुष वर्ग में बागापार के श्यामकरन व खलीलाबाद के मंजीत के बीच जबरजस्त मुकाबला चला, जिसमे श्याम करन ने मंजीत को पटकनी देते हुए आसमान दिखाया। दूसरा मुकाबला सत्येंद्र धनेवा धनेई और खलीलाबाद के जुगुल ...