हल्द्वानी, अक्टूबर 6 -- बागजाला में धरने को 50 दिन हुए पूरे, मांग पूरी ना होने तक आंदोलन की चेतावनी हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। बागजाला वासियों के अनिश्चितकालीन धरने को 50 दिन पूरे होने पर सोमवार को धरने का समर्थन करने पहुंचे जनकवि बल्ली सिंह चीमा ने जनगीत गाकर लोगों को संघर्ष के प्रति जागरूक किया। चीमा ने कहा कि किसानों-मजदूरों व आम लोगों को जो भी सरकारी सुविधाएं लंबे समय के संघर्ष से प्राप्त हुई थीं वो सभी मोदी सरकार एक-एक करके छीन रही है। उन्होंने साथी जल जंगल जमीन को बचना बहुत जरूरी है, इसलिए इस अंधे विकास से लड़ना बहुत जरूरी है समेत कई जनगीत गाए। भाकपा माले के राज्य सचिव कॉमरेड इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि, बागजाला के अधिकारों के लिए चल रही इस निरंतर और मजबूत लड़ाई ने सरकार की बेचैनी बढ़ा दी है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर ठ...