हल्द्वानी, सितम्बर 5 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता बागजाला गांव में भूमि के मालिकाना अधिकार, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव का अधिकार बहाल करने समेत आठ सूत्रीय मांगों पर अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 19वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को धरने में एक्टू नेता केके बोरा ने कहा कि मजदूर किसानों, गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों की एकता से ही सरकार को मांगों पर कार्रवाई करायी जा सकती है। किसान नेता आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि, सरकार के गरीबों को उजाड़ने के मंसूबों को समझना और उससे संघर्ष करना बहुत जरूरी है। इस दौरान विमला रौथाण, डॉ. उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, विमला देवी, हेमा देवी, हरक सिंह बिष्ट, ऋषि मटियाली, मोहन लाल, गणेश राम, हरिदित्ता सिंह, दीवान सिंह बर्गली, एम एस...