हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- हल्द्वानी। बागजाला को मालिकाना अधिकार, राजस्व गांव बनाने, सड़क, पानी, बिजली, घर शौचालय निर्माण पर लगी रोक हटाने समेत 8 सूत्री मांगों को लेकर बागजाला के ग्रामीणों का धरना 90वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को धरने को सम्बोधित करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय संगठन मंत्री भुवन सिंह बिष्ट ने कहा यह सरकार जनता की नहीं रह गई। यह सिर्फ पूंजीपतियों, माफियाओं के लिए काम करती है। आंदोलन को और तेज करने की जरूरत है। इस दौरान किसान नेता आनन्द सिंह नेगी, डॉ. उर्मिला रेंसवाल, दौलत सिंह, हेमा देवी, प्रतिमा देवी, भोला सिंह, प्रेम सिंह नयाल, गिरजा शंकर टम्टा, इदरीश अहमद, वेद प्रकाश, दीवान सिंह बर्गली, सिद्धार्थ, आशा देवी, दिनेश चंद्र, अंबादत, गोपाल सिंह बिष्ट, चंदन सिंह मटियाली, हरी गिरी, भगवती देवी, मोहम्मद सुलेमान मलिक, हेमा ...