पाकुड़, दिसम्बर 18 -- बागशीशा पंचायत में बीडीओ ने किया मनरेगा व आवास योजनाओं का निरीक्षण हिरणपुर, एक संवाददाता। प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप ने बुधवार को बागशीशा पंचायत में मनरेगा एवं विभिन्न आवास योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पुष्पा कुमारी, उर्मिला देवी, दुलाल ठाकुर, सुमित्रा देवी एवं मरांगमय किस्कु की बिरसा हरित ग्राम योजना का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत एच-टेका की मरम्मत, जलकुंड निर्माण एवं इंटरक्रॉपिंग कराने का निर्देश रोजगार सेवक जोसेफ टुडू को दिया। साथ ही उन्होंने बागवानी सखी की सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया। बीडीओ ने कहा कि बागवानी सखी को योजनाओं से टैग करने का मुख्य उद्देश्य बागवानी को सफल बनाना है। इसके पश्चात उन्होंने बाबूजी हेंब्रम, बाबूलाल मुर्मू, बाहमुनी टुड...