कौशाम्बी, फरवरी 27 -- सरायअकिल कस्बे के फकीराबाद मोहल्ला निवासी सरफराज पुत्र पुद्दन अली ने बताया कि इलाके के खानपुर गांव में उसकी बेर की बाग है। पीड़ित की मानें तो 23 फरवरी की सुबह वह बाग की तरफ गया तो देखा कि खानपुर गांव के ही अली अहमद व जबी अहमद बेर तोड़ रहे थे। इन लोगों ने करीब 10 बोरी बेर तोड़ रखी थी। इसका विरोध करने पर दोनों ने गाली-गलौज करते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर बुधवार को मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...