लखनऊ, मई 10 -- लखनऊ, संवाददाता। मध्य प्रदेश के बागवानों की 12 सदस्यीय टीम ने शनिवार को आलमबाग के योग विहार स्थित मैंगोफीस्ट बाग पहुंच कर विश्व के मशहूर आम की प्रजातियों के बारे में विधिवत जानकारी ली। साथ ही बाग लगाने, उसकी देखभाल और कीटों से आम को बचाने के तरीके भी जाने। पर्यटन विभाग ने बागवानों को मैंगोफीस्ट बाग का भ्रमण कराया। मध्य प्रदेश के कान्हा भेड़ाघाट व बारी क्षेत्र से आए किसानों ने बाग में अमेरिकन रेडएवरी, अमेरिका रेडपामर, रेडबनाना, कैरीबाओ, ब्लैक मैंगो ऑस्टिन गोल्ड, हैमिंग्टन मियाजकी आदि प्रजातियों के पेड़ और फल देखें। इस दौरान ऑर्गेनिक फार्मिंग, बागों के रखरखाव, हॉट वॉटर ट्रीटमेंट, डासी मक्खी से बचाव और बैगिंग, हार्वेस्टिंग के बारे में विस्तृत जानकारी ली। योग विहार की बाग देखने के बाद टीम ने दशहरी गांव स्थित दशहरी के 162 वर्ष प...