रायबरेली, जून 17 -- रायबरेली, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय की अध्यक्षता में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। जिला उद्यान अधिकारी ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के उद्देश्यों के बारे मे समिति को बताया। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि बागवानी के 133 हेक्टेयर,शाभाजी कार्यक्रम के लिए 1000 हेक्टेयर, पुष्प (गेंदा, गुलाब, ग्लैडयोलस) क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के तहत 33 हेक्टेयर, मसाला (हल्दी, अदरक, अजवाइन, लहसुन आदि) क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के तहत 150 हेक्टेयर, मशरूम यूनिट स्थापना के लिए 20 यूनिट, एरोमेटिक एवं मेडिशनल प्लांट (तुलसी, लेमनग्रास, जैसमिन, गुलाब) के लिए 16 हेक्टेयर, पुरानी बागों के जीर्णोधार के लिए 21 हेक्टेयर, फेन्सिंग कार्य के लिए सौ हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है। इसी तरह ...