जामताड़ा, जुलाई 4 -- बागवानी सखियों को मिला प्रशिक्षण,पौधरोपण की दी जानकारी कुंडहित, प्रतिनिधि। ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी कुंडहित के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को प्रखंड सभागार में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी सखियों को पौधारोपण के लिए गड्ढा खुदाई एवं पौधरोपण के मद्देनजर एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर प्रशिक्षक कनीय अभियंता प्रशांत कुमार एवं बीएफटी अनंत मंडल द्वारा प्रतिभागी बागवानी सखियों को बिरसा हरित ग्राम योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी देने के साथ ही पौधरोपण हेतु गड्ढा खुदाई, ले आउट कराना, गड्ढा भराई, फेंसिंग, पौधा रोपाई, कीटनाशक दवा का छिड़काव करने, पशु रोधी नाला निर्माण, पौधो के बेहतर प्रबंधन आदि की विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई। साथ ही पौधों क...