पाकुड़, जून 23 -- पाकुड़िया। प्रखंड मुख्यालय से करीब 11 किलोमीटर दूर स्थित आदिवासी बहुल डोमनगड़िया पंचायत के ऊपर पारकोड़ा गांव के प्रगतिशील किसान शंकर दास ने अपनी कड़ी मेहनत और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर उपयोग से वो कर दिखाया है जो पूरे इलाके के किसानों एवं बेरोजगारों लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है। शुरू में पारिवारिक आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान को मनरेगा के तहत वृक्षारोपण योजना ने नई दिशा दी और फिलहाल शंकर बागवानी के जरिए आत्मनिर्भर बन रहे हैं। वर्षों पूर्व वित्तीय वर्ष 2016-17 में मनरेगा के तहत शंकर दास को वृक्षारोपण योजना का लाभ मिला था। इससे पहले छोटा मोटा काम कर किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले शंकर दास के पास जमीन तो थी, लेकिन संसाधनों की घोर कमी के कारण वे उन्नत खेती नहीं कर पा रहे थे। मनरेगा योजना के तहत अपने ...