हजारीबाग, मई 16 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि हजारीबाग उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने गुरुवार को कटकमदाग प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव बेस और कुसुम्बा गांव का दौरा किया ।इस दौरान उन्होंने बागवानी योजना के गड्ढा खोदो अभियान का निरीक्षण करते कार्य में तेजी लाने को कहा ।इस मौके उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना द्वारा संचालित कुंआ निर्माण कार्य 15 जून तक पुरा करने को कहा । डीडीसी ने मनरेगा और आवास योजना को धरातल पर उतारने के लिए सभी कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक काम करने को कहा । उन्होंने झारखण्ड सरकार के महत्वपूर्ण योजना अबुआ आवास, मनरेगा योजना के तहत कूप निर्माण आम बागवानी को तेजी लाने को लेकर प्रखंड स्तर पर बैठक आयोजित कर अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया ।इस मौके पर उन्होंने बताया कि आम बागवानी से ग्रामीण क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कार्यक्र...