पाकुड़, मई 29 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। पाकुड़ विधायक निशात आलम, उपायुक्त मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा के तहत लगाए गए पौधारोपण योजना का अवचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नरोत्तमपुर पंचायत के लाभुक मंगल हेम्ब्रम के एक एकड़ जमीन में बगवानी योजना किया गया है। लगाए गए पौधा को पानी मिले इसके लिए सिंचाई कूप भी बना हुआ है। योजना स्थल पर बोर्ड लगा हुआ नहीं मिला। वहीं विधायक ने मौजूद लोगों को बताया कि राज्य की सरकार मजदूरों को रोजगार देने के लिए तरह-तरह का कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि बगवानी योजना भी एक प्रकार का रोजगार जमीन मालिक को देंगे। लगाए गए पेड़ विकसित होते ही फल देने लगेंगे और किसान उस फल को बाजार में बेचकर अपना आमदानी कर पाएंगे। मनरेगा के तहत जो भी योजना चल रहे है उससे स्थानीय लोगों रो...