गिरडीह, फरवरी 20 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पतारडीह में गुरुवार शाम अगलगी की एक घटना में आम के बगीचे में 24 से अधिक पौधे जलकर नष्ट हो गए। उक्त बाग आजसू नेता अजय द्विवेदी का है। इस बाबत अजय द्विवेदी ने बताया कि बिरसा मुंडा कृषि बागवानी योजना के तहत उन्होंने 250 फलदार मसलन आम तथा अमरूद के पौधे लगाए थे। विगत 3 वर्षों से भी बागवानी में लगे पौधों की देखभाल कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम बगीचे में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पाकर दर्जनों लोग दौड़े और आग पर काबू पाया। उक्त घटना में दो दर्जन से अधिक आम तथा हाइब्रिड अमरूद के पौधे जल गए। घटनास्थल पर हो रही चर्चाओं के मुताबिक कथित रुप से गांजा पीने वाली टोलियों की करतूत से उक्त घटना घटी है। बताया जाता है कि ऐसी घटना से मेहनत करनेवालों की हिम्मत टूटती...