संभल, अगस्त 17 -- जनपद के किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। राष्ट्रीय बागवानी मिशन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत खरीफ मौसम में बागवानी फसलों के नवीन रोपण कार्यक्रम की घोषणा की गई है। इस योजना में चयनित किसानों को टिश्यू कल्चर केला, स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट, पपीता, अमरूद और संकर शाकभाजी जैसे लाभकारी फसलों की खेती के लिए भारी अनुदान दिया जाएगा। योजना का उद्देश्य किसानों को उन्नत तकनीक और लाभकारी खेती की ओर प्रोत्साहित करना है। सबसे खास बात यह है कि किसान 'पहले आओ, पहले पाओ की नीति के तहत योजना का लाभ उठा सकते हैं। प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी सौरभ बंसल ने बताया कि किसान मझावली स्थित उनके कार्यालय पर किसी भी कार्यदिवस में आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभ मिलेगा। इच्छुक किसान अपने साथ खतौनी,आधार कार्ड,बैंक पासब...