सराईकेला, मार्च 16 -- सरायकेला, संवाददाता। राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनांतर्गत जिले के चयनित 50 किसानों को प्रशिक्षण के लिए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने शुक्रवार को जिला समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रायपुर रवाना किया। इन किसानों को इंस्टीट्यूट आफ हॉर्टिकल्चर टेक्नोलॉजी रायपुर छत्तीसगढ़ में बागवानी प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही परिभ्रमण कराया जाएगा। परिभ्रमण के दौरान कृषकों को टिश्यू कल्चर बनाना लैब, बीएनआर अमरुद बागान व प्रगतिशील कृषकों को खेत आदि का भ्रमण कराया जायेगा तथा जैविक खेती, उच्च मूल्य वाली फसलों, सजावटी फसलों प्रसंस्करण एवं अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। रवानगी कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त शुक्ला ने कृषकों से वार्ता करते हुए उन्हें प्रशिक्षण पर जाने के लिए शुभकामनाएं दी। मौके पर जिला उद्यान पदाधिकारी विश्वजीत सिन्हा समेत ...