पलामू, जुलाई 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के मनरेगा के तहत टांड जमीन पर बिरसा हरित ग्राम तहत बागवानी के तहत अभी तक लाभुकों को पौधा उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। चालू वित्त वर्ष 2025-25 में 2800 टांड जमीन पर बागवानी लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 2669 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। स्वीकृति के बाद 2466 लाभुकों ने निर्देशानुसार अपनी टांड जमीन पर गढ्ढा आदि बना चुके हैं। मनरेगा प्रभारी उपेंद्र राम ने बताया कि पौधा के लिए टेंडर पूरा कर लिया गया है। आपूर्तिकर्ता 10-15 दिनों में टेंडर के मुताबिक पौधा उपलब्ध कराना शुरू कर देगा। 15 प्रखंडों के लाभुकों को गढ्ढा फिलिंग करने को कहा गया है। प्रखंड के विकास पदाधिकारी के द्वारा सभी आपूर्तिकर्ता को कंपोस्ट, नीम करंज खली, डोलोमोट, गोन मिल, कीट नाशक दवा आदि उपलब्ध कराने के लिए निर्देशि...