लोहरदगा, जून 13 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा के भंडरा प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को बागवानी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बिरसा हरित बागवानी मिशन के तहत आम उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनों स्थानीय किसानों ने अपने बगीचे के आमों का प्रदर्शन किया। मौके पर बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम बागवानी मिशन ग्रामीण क्षेत्र में बागवानी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य सरकार के द्वारा चलाया गया एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत लाभुकों के खेत में मनरेगा योजना के तहत बागवानी लगाई जाती है। इससे किसानों को आर्थिक लाभ होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...