लोहरदगा, जून 14 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा समाहरणालय मैदान में आम उत्सव-सह-बागवानी मेला का आयोजन शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि उपायुक्त डा ताराचंद ने कहा कि लोहरदगा बाक्साइट की नगरी के रूप में जाना जाता रहा है। जिले से सब्जियों का भी बहुतायत मात्रा में निर्यात दूसरे जिलों और पड़ोस के राज्यों में भी किया जाता रहा है। साथ ही लोहरदगा जिला में आम की बड़ी पैदावार होती है। एक सप्लाई चैन बनाकर पड़ोसी सीमावर्ती राज्यों में भी यहां उपजाए आमों की मांग होने लगे तो अगके पांच वर्षों में यहां के किसान बिजनेसमैन का दर्जा पा सकते हैं। किसान भावी पीढ़ी के एंटरप्रेन्योर बन सकते हैं। साथ ही यहां दुग्ध उत्पादन की भी काफी संभावनाएं हैं। हम लोहरदगा को आनेवाले वर्षों में आम और दूध की नगरी बनाएंगे। लोहरदगा जिला के ज्यादातर आबादी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृष...