औरंगाबाद, जून 4 -- कुटुंबा प्रखंड परिसर में बुधवार को खरीफ महाभियान के तहत प्रशिक्षण और उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर किसानों को खेती के साथ-साथ बागवानी और मत्स्य पालन अपनाने की सलाह दी गई, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके। कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञों ने आधुनिक खेती की तकनीकों और कृषि विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्घाटन आत्मा के उप परियोजना निदेशक शालिग्राम सिंह, कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनूप चौबे, प्रशिक्षु बीएओ साक्षी गुप्ता, राम प्रकाश बिंद, आत्माध्यक्ष बृजकिशोर मेहता, एटीएम जूही कुमारी सिंह, कृषि समन्वयक योगेंद्र कुमार, परशुराम पासवान, सुजीत कुमार राम, संजीव कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया। सभा का संचालन किसान सलाहकार रामाकांत कुमार ने किया। डॉ. अनूप चौबे ने कहा कि बढ़ती खेती की ...