हाथरस, नवम्बर 3 -- हाथरसl सेठ पीसी बागला महाविद्यालय में सोमवार को उद्यमिता एवं नवाचार की सार्थकता विषय पर संगोष्ठी प्रोफेसर महावीर सिंह छोंकर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विद्वान वक्ताओं और विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए। यहां विद्यार्थियों से भी प्रस्तुति कराई गई l प्रोफेसर महावीर सिंह छोंकर ने कहा कि जीवन में उद्यमिता के बिना नवाचार संभव नहीं है, क्योंकि नर नारी के साहचर्य से ही जीवन विकसित होता हैl प्रोफेसर राजेश कुमार ने कहा कि ऋग्वेद, रामायण, महाभारत में उद्यमिता के विविध संदर्भ हैं। जिनसे हमारी संस्कृति के विविध आयामों का पता चलता हैl प्रोफेसर साहब सिंह ने कहा कि मेरे देश और गाँव में उद्यम से ही विकास हुआ हैl डॉक्टर अंजुला कुमारी ने विविध संदर्भों से विषय पर प्रकाश डालाl यहाँ प्रोफेसर सत्यदेव पचौरी, डॉ. राहुल खिरवार, डॉ. सि...