हाथरस, मई 9 -- बागला कालेज रेल फाटक पर ओवरबि्ज का प्रस्ताव भेजा -चौबीस घंटे में गुरजती है चालीस ट्रेने -हर वक्त जाम से जूझते है शहर के लोग हाथरस,कार्यालय संवाददाता। जिला प्रशासन की तरफ से शहर के बागला कालेज मार्ग पर ओवर बि्ज के लिए प्रस्ताव पूर्वोत्तर रेलवे को प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद लोगों को जाम से राहत मिलेगी। शहर के तालाब चौराहा पर लंबी लड़ाई के बाद ओवर बि्ज बना। शहर के लोगों को जाम से थोड़ी सी राहत मिली है। मगर बागला कालेज फाटक पर हर वक्त जाम की स्थिति रहती है। राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जबकि इसी मार्ग पर दो प्रमुख कालेज है। चौबीस घंटे में इस क्रासिंग से होकर लाखों वाहन गुजर जाते है। ऐसे में डीएम कोशिश कर रहे है कि यहां ओवरबिज का निर्माण कराया जाये। ताकि लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके।...