हाथरस, जून 24 -- हाथरस। शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल के दवा काउंटर पर सोमवार की सुबह मामूली बात को लेकर दो महिलाओं में विवाद हो गया। विवाद के चलते इन महिलाओं में जमकर मारपीट हुई। इससे वहां कुछ देर के लिए हंगामा होता रहा। बाद में जैसे-तैसे अन्य मरीज और तीमारदारों ने बीच-बचाव कराकर महिलाओं को शांत कराया। शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल के दवा काउंटर पर सोमवार की सुबह दवा लेने के लिए मरीजों और तीमारदारों की लंबी कतार लगी हुई थी। इस दौरान किसी बात को लेकर दो महिलाओं में विवाद हो गया। विवाद के चलते पहले इन दोनों में कहा सुनी हुई और उसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। दोनों महिलाओं में जमकर मारपीट हुई। इसे वहां अच्छा-खासा हंगामा हो गया। मारपीट देख अन्य मरीज और तीमारदारों में खलबली मच गई। लोगों ने जैसे-तैसे इन दोनों महिलाओं का बीच-बचाव कराकर...