हाथरस, अक्टूबर 12 -- बागला अस्पताल के डॉक्टर को कौंसिल ने तलब किया -(A) बागला अस्पताल के डॉक्टर को कौंसिल ने तलब किया हाथरस। बागला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ संतोष कुमार को उत्तर प्रदेश मेडिकल कौंसिल ने 15 अक्टूबर को तलब किया है। शहर के मोहल्ला श्रीनगर निवासी अनिल कश्यप की शिकायत के बाद उत्तर प्रदेश मेडिकल कौसिंल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने संतोष कुमार गुप्ता को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अपने इलाज से संबंधित समस्त अभिलेख, एमबीबीएस, एमडी, एमएस के अपने मूल रजिस्टेशन प्रमाण पत्रों की छायापति जांच के लिए मेडिकल कौंसिल की एथिकल समिति के समक्ष पन्द्रह अक्टूबर की दोपहर दो बजे तक उपस्थित हो। अन्यथा आपके विरुद्व एक तरफा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...