मुंगेर, जनवरी 12 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। बागरा जलाशय अनुमंडल वासियों के सिंचाई का उत्तम साधन बन सकता है। इस योजना से हजारों हेक्टेयर जमीन की सिंचाई की जा सकती है। इस योजना को लेकर छह दशक पूर्व जिले के प्रथम सांसद स्व. बनारसी प्रसाद सिंह ने आधारशिला रखी थी, लेकिन समय के साथ इस योजना को मूर्तरुप नहीं दिया जा सका। एक बार फिर 90 के दशक में खड़गपुर के विधायक जयप्रकाश नारायण यादव द्वारा इस योजना का शिलान्यास किया गया। इसके बाद भी काम शुरू नहीं हो पाया। हवेली खड़गपुर अनुमंडल के दक्षिणी क्षेत्र अंतर्गत जंगल एवं पहाड़ की तराई से जो जल बहती है, इसी जल को संचित कर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा विकसित किए जाने की योजना थी। इस योजना के विकसित होने से क्षेत्र के दरियापुर वन पंचायत, गंगटा, केसौली, नोनाजी, मंझगांय, बनहरा, भुना आदि पंचायत के हजारों एकड़ भूमि...