मुजफ्फरपुर, सितम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। विकास की गति को तेज करने के लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बागमती परियोजना के प्रभावित रैयतों को जल्द मुआवजा भुगतान करने का आदेश दिया है। डीएम के आदेश के बाद भू-अर्जन कार्यालय ने रैयतों के मुआवजा भुगतान को शिविर लगाने की घोषणा की है। इसके अनुसार कटरा अंचल में दो स्थानों पर तीन व चार सितंबर को शिविर लगाकर रैयतों को मुआवजे का भुगतान किया जाएगा। भू-अर्जन कार्यालय ने मुआवजा भुगतान को शिविर के आयोजन की जो रूपरेखा तैयार की है, उसके अनुसार तीन सितंबर को उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा (बालक) में शिविर लगाकर खंगुरा खुर्द चादर नंबर एक के रैयतों का भुगतान किया जाएगा, वहीं चार सितंबर को रामदयालु सिंह उच्च विद्यालय गंगैया में शिविर लगाकर खंगुरा खुर्द चादर नंबर 2 के रैयतों का भुगतान होगा। शिविरों की तै...