मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- औराई, एक संवाददाता। नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश से प्रखंड से गुजर रही बागमती नदी उफान पर है। कटौझा में बागमती नदी लाल निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है। वहीं, कटरा प्रखंड के बकुची स्थित बागमती पर बने पीपा पुल से चारपहिया वाहनों का परिचालन बंद हो गया है। राहगीर जान जोखिम में डालकर पुल से आवाजाही करने को मजबूर हैं। औराई में जलस्तर बढ़ने व रुक-रुककर लगातार हो रही बारिश से बागमती तटबंध से विस्थापित परिवारों के समक्ष समस्या उत्पन्न हो गई है। तटबंध के अंदर बसे बभनगामा पश्चिमी, हरनी, बाड़ा बुजुर्ग, बाड़ा खुर्द, महुआरा, राघोपुर, चैनपुर, तरवन्ना समेत एक दर्जन गांवों के लोगों को बाढ़ का भय सताने लगा है। स्थानीय आफताब आलम, मो. सगीर ने बताया कि बाढ़ के समय चार महीने तक लोगों को चौकन्ना रहना पड़ता है कि कब किधर स...