मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग की ओर से शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड में बागमती-बूढ़ी गंडक नदी जोड़ योजना (बेलवाधार) के अंतर्गत बेलवा-मीनापुर चैनल का रिसेक्सनिंग कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है। यह योजना बागमती प्रमंडल, शिवहर के अंतर्गत संचालित हो रही है। इसका उद्देश्य बागमती नदी के अतिरिक्त जल को उसकी पुरानी धारा के माध्यम से बूढ़ी गंडक नदी में प्रवाहित करना है। इससे बाढ़ नियंत्रण एवं जल प्रबंधन में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत कुल 68.80 किलो लंबे चैनल का रिसेक्सनिंग किया जा रहा है। चैनल पर पांच नए पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस योजना से शिवहर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण जिले लाभांवित होंगे। इससे पिपराही, डुमरी, कतसा...