पटना, मई 19 -- बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना के तीसरे फेज के पहले चरण पर 944 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जल संसाधन विभाग ने इसकी मंजूरी देते हुए युद्धस्तर पर कार्य प्रारंभ किया है। इस योजना के तहत बागमती नदी के तटवर्ती इलाकों को बाढ़ से स्थायी राहत प्रदान करना है। जल संसाधन विभाग के अनुसार बागमती बाढ़ प्रबंधन फेज-3 (ए) योजना पूर्ण होने से दरभंगा, समस्तीपुर और खगड़िया जिलों में बाढ़ के प्रभावों में कमी आएगी। इस योजना के तहत बागमती दायां तटबंध के विभिन्न खंडों का उच्चीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत हायाघाट-कराचीन तटबंध में 123.52 किमी से 165.42 किमी, कराचीन-बदलाघाट तटबंध के प्रारंभ से 47.50 किमी तक और बदलाघाट-नगरपाड़ा तटबंध के प्रारंभ से 18 किलोमीटर तक के क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। इस योजना की प्रशासनिक...