सीतामढ़ी, फरवरी 18 -- पिपराही। थाना क्षेत्र के मीनापुर बलहा स्थित बागमती नदी की पुरानी धारा में रविवार की देर शाम मिले शव की पहचान सोमवार को पोस्टमार्टम घर में हो गई।मृतक की पहचान कुअमा गांव के 70 वर्षीय रामाधार मिश्र के रूप में की गई।मृतक के पुत्र तथा पौत्र सहित गांव के लोग पोस्टमार्टम घर में जाकर उनके टोपी, जैकेट तथा जनेऊ से पहचान की।जबकि मृतक के पुत्र तथा पौत्र रविवार की देर शाम नदी में शव को देखने गया था।किन्तु शव के फूल जाने,चेहरा के क्षत विक्षत हो जाने तथा घास-पात से ढके होने के कारण अंधेरा में पहचान नही हो सकी। मृतक के परिजनों ने बताया कि वे विगत 12 फरवरी से घर से गायब थे।इस बीच सगे संबधी तथा माईक द्वारा उनकी खोज की जा रही थी। सोशल मीडिया पर भी फोटो डालकर तलाश की जा रही थी।मालूम हो कि मृतक के दो पुत्र हैं।जिसमें एक पुत्र एक चैनल के...