मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- गायघाट,एक संवाददाता। भटगामा मजार कैंपस के प्रांगण में रविवार को सरपंच विश्वंभर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। इसमें चास-बास-जीवन बचाओ बागमती संघर्ष मोर्चा की ओर से 14 सितंबर 2023 को मधुरपट्टी घाट पर नाव दुर्घटना के शिकार आठ बच्चे सहित 13 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बागमती संघर्ष मोर्चा के संयोजक व माले नेता जितेंद्र यादव ने कहा कि नदी पर बन रहे पुल का नामकरण 'पिंटू सहनी सेतु होना चाहिए तथा पुल पर सभी मृतकों का शिलापट्ट लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि डूब रहे लोगों को बचाने में पिंटू सहनी की डूबकर मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि नदी पर पहले से पुल बना होता तो ये दर्दनाक हादसा नहीं होता। इस मौके पर जगन्नाथ पासवान, मुनाजिर हसन, रामबाबू राय, भाग्नारायण राय, उपेंद्र राय, खगेश राय, हरिकिशोर सहनी, मो...