मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। औराई-अतरार घाट से बभनगामा के बीच बागमती व लखनदेई पर एक 3.35 किमी लंबा हाईलेवल ब्रिज व गरहा-हथौड़ी-औराई एनएच 27 (पुराना 57) (21.30 किमी) टू लेन सड़क निर्माण के लिए वर्क ऑर्डर जल्द होगा। बिहार राज्य पथ विकास निगम (बीएसआरडीसी) ने वर्क ऑर्डर जारी करने के लिए एडीबी को प्रस्ताव भेजा है। इससे पहले बिहार राज्य पथ विकास निगम ने फाइनेंशियल बीड खोला था। इसमें गुजरात की एक निर्माण कंपनी का लोएस्ट बीड मिला है। संभावना जतायी जा रही कि इस निर्माण कंपनी को ही वर्क ऑर्डर जारी हो सकता है। साथ ही इसी महीने प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू हो सकता है। अगस्त में बिहार राज्य पथ विकास निगम मुजफ्फरपुर ने बागमती पर हाइलेवल ब्रिज के साथ गरहा-हथौड़ी-औराई एनएच 57 को टू लेने करने के लिए प्रस्ताव भेजा था। नवंबर 2024 में सरक...