मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। बागमती विस्तारीकरण परियोजना को लेकर विस्थापित परिवारों को बसाने की कवायद तेज कर दी गई है। औराई प्रखंड की बेनीपुर उत्तरी और दक्षिणी पंचायत के 552 परिवारों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है। बेनीपुर उत्तरी के 158 परिवारों को बहुअरवा और दक्षिणी के 394 परिवारों को बसंत उर्फ विशुनपुर उमापत में बसाया जाएगा। बागमती प्रमंडल रुन्नीसैदपुर के कार्यपालक अभियंता ने यह रिपोर्ट जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को भेजी है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों विस्थापित परिवार की ओर से ज्ञापन दिया गया है। इस संबंध में उन्होंने रिपोर्ट भेजकर उक्त स्थल पर पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। बताया कि बागमती विस्तारीकरण परियोजना के तहत बाएं और दाएं तटबंध का निर्माण किया जा रहा है। तटबंध किनारे ब...