समस्तीपुर, अक्टूबर 14 -- कल्याणपुर। क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बागमती नदी के जलस्तर में जहां सोमवार की सुबह से स्थिरता आयी है वहीं बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बूढ़ी गंडक तटबंध के निचले इलाके में बसे लोगों ने बताया कि मोहनपुर एवं मधुरापुर में नदी के जलस्तर में करीब 8 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है। नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण तटबंध के निचले इलाके में बसे लोगों के बीच संभावित बाढ़ को लेकर दहशत व्याप्त है। वहीं बागमती नदी का जलस्तर सोमवार की सुबह से जटमलपुर में स्थिर हो चुकी है। तटबंध के निचले इलाके में बसे मोरवाड़ा, तीरा आदि अन्य जगहों के लोगों ने बताया कि बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण खेतों में लगी खरीफ फसल बर्बाद हो गई। हाल यह है कि किसानों के खेत के साथ-साथ बैंक में जमा पूंजी भी समाप्त ...