सीतामढ़ी, मई 29 -- सुप्पी, एक संवाददाता। बागमती नदी के ढेंग घाट पर बुधवार दोपहर में स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गयी। इसके बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक की पहचान सुप्पी थाना क्षेत्र के मनियारी गांव के वार्ड-13 निवासी लक्षण सहनी के 16 वर्षीय पुत्र राजा कुमार सहनी के रूप में की गयी है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। युवक के जिंदा होने की उम्मीद में ग्रामीण स्थानीय गोताखोरों की टीम नदी में डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी। करीब दो घंटे के प्रयास के बाद बागमती नदी की धार से युवक को खोज निकाला गया। हालांकि, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन उसके शव को देखते ही घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं मृत युवक का पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेकर प...