खगडि़या, मई 12 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड अंतर्गत रोहियार घाट पर शनिवार को नहाने के क्रम में एक बालक बागमती नदी में लापता हो गया था। घटना के दूसरे दिन ्नरविवार को बालक के शव को लगमा घाट के निकट से एसडीआरएफ की टीम ने बागमती नदी से बरामद कर ली। मृतक बालक की पहचान मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहियार पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी उमेश साह के 10 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। बालक का शव मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। इधर सूचना पर पहुंची मानसी पुलिस ने बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। लगमा घाट के निकट बालक का शव मिलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ घाट पर जुट गई। दूसरी ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। दरअसल में बालक नहाने के लिए बागमती नदी में गया हुआ था। इसी दौरान न...