सीतामढ़ी, अक्टूबर 6 -- पिपराही, एक संवाददाता। बागमती नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश होने से रविवार को बागमती नदी में उफान आ गया।लालबकेया तथा बागमती में जल वृद्धि होने के साथ ही नदी में उफान कायम है। जलस्तर में वृद्धि होने के साथ ही बाढ का पानी धीरे- धीरे दोनों तटबंधों के बीच फैलने लगा है। तटबंध किनारे अंदर स्थित नाला होकर बाढ़ के पानी का बहाव तेजी से होने लगा है। जिससे आसपास गांव के लोग दहशत में है। बागमती नदी में उफान आने के साथ ही तटबंधो पर पानी का दबाव बनने लगा है। जिससे जिले में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बागमती नदी खतरे के निशान से एक मीटर से ऊपर : बागमती नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश होने से रविवार को इसके जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने लगी।सुबह से शाम तक लगातार वृद्धि होती रही।बागमती नदी के डुब्बा धार में शाम त...