समस्तीपुर, अक्टूबर 5 -- कल्याणपुर। कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक एवं बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। बागमती तटबंध के किनारे बसे लोगों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण बागमती नदी के जलस्तर में जटमलपुर में रविवार की सुबह 3 फीट की बढ़ोतरी हुई है। नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से फिलहाल बाढ़ आने की कोई संभावना नहीं है। वैसे बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में भी बारिश होने के बाद बढ़ोतरी होने की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...