सीतामढ़ी, अगस्त 10 -- सुप्पी। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में विगत एक सप्ताह से हो रही लगातार वर्षा के फलस्वरूप बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि हो गयी है। जिससे प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के समीप बागमती नदी के मुख्य धारा से कटाव हो रहा है। बागमती नदी का मुख्य धारा जमला गांव के समीप कई एकड़ खेती योग्य जमीन कटाने के बाद अब जमला गांव निवासी कैलाश राय, विकास कुमार यादव, इन्द्रजीत राय,लालबाबू राय, किशोरी राय,सिकिन्दर महतो, विश्वनाथ राय, जागेश्वर राय, सुखारी राय,नवल किशोर महतो, विलास राय, नागेश्वर राय, जगदीश साह समेत करीब दो दर्जन से अधिक लोगों के घरों के नजदीक के समीप कटाव पहुंच गया।जिस कारण इन लोगों द्वारा अपने घरों में रखे गये सभी सामानों को ट्रैक्टर पर रखकर सुरक्षित स्थान पर रख रहे है। इसके बावजूद भी प्रखंड प्रशासन, जिला प्रशासन एवं बागमती ...