मुजफ्फरपुर, जनवरी 12 -- गायघाट, एक संवाददाता। बागमती की पेटी को खनन माफिया छलनी कर रहा है। बेरोक टोक सफेद बालू और मिट्टी काटकर प्रतिदिन लाखों की अवैध कमाई कर रहे हैं, जिससे न केवल सरकारी राजस्व का चूना लग रहा है, बल्कि अवैध कटाई से नदी किनारे बसे लाखों की आबादी पर बाढ़ एवं कटाव का खतरा मंडरा रहा है। बेनीबाद थाने के हरखौली व भगमतपुर घाट एवं कटरा थाने के बर्री व चंदौली घाट से सफेद बालू निकलता है, जबकि बलौर घाट, भटगामा कटानी मोड़ व केवटसा चौक के कटरा मोड़ टेलीफोन एक्सचेंज के सामने मिट्टी की कटाई होती है। हरखौली निवासी रामाशंकर सिंह, पप्पू साह, जवाहर शर्मा, राकेश साह, मुकेश साह, राजकुमार सिंह, मुरारी राय, विजय साह, कृष्णमोहन राय व पूनम देवी आदि ने बताया कि रोजाना रात में हाइवा से बालू और मिट्टी दरभंगा की ओर भेजी जाती है। वहीं, कुछ वाहनों को आ...